In the study, researchers have found that the booster dose of the vaccine prevents Omicron from becoming serious by 85 percent. That is, if a person is given a booster dose, then the risk of hospitalization or death after corona infection will be reduced by 85 percent.
स्टडी में शोधकर्ताओं ने पाया है कि वैक्सीन का बूस्टर डोज 85 फीसदी तक ओमिक्रॉन को गंभीर होने से रोकता है. यानी अगर किसी व्यक्ति को बूस्टर डोज दिया जाता है तो उसमें कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होने या फिर मौत का खतरा 85 प्रतिशत तक कम हो जाएगा.
#Omicron #Boosterdose